Cold weather in Rajasthan: लौटती सर्दी पर लगते ब्रेक…. | weather forcast in rajasthan, weather alert in rajasthan

दो- तीन डिग्री रात में उछला पारा
जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में करीब तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि पिलानी 9.2 और सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहने पर रात में मौसम सर्द रहा। जबकि सीकर जिले में बीती रात भी पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। जयपुर में बीती रात एक डिग्री बढ़कर 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में बीती रात तेज गति से बही फाल्गुनी हवा से मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई। वहीं सुबह भी शहर में मौसम का मिजाज सर्द रहा।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 16.1, भीलवाड़ा 13, अलवर 12.8, कोटा 15, चित्तौड़ 12.2, डबोक 14.4, धौलपुर 12.3, डूंगरपुर 17, करौली 10.1, बाड़मेर 13.4, जैसलमेर 14, जोधपुर 15.9, फलोदी 17, बीकानेर 13, चूरू 10.5, श्रीगंगानगर 12, संगरिया 10.3 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
10 से 12 मार्च तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में हल्की बारिश होने व तेज गति से सतही हवा चलने की आशंका है। अगले 24 घंटे में अजमेर , उदयपुर और जोधपुर संभाग में रात में पारा सामान्य रहने और जयपुर, व बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।