Collective Hanuman Chalisa and Sunderkand recitation in front of City Park located at Mansarovar on 24th February. | मानसरोवर स्थित सिटी पार्क के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ 24 फरवरी को

जयपुरPublished: Feb 20, 2024 07:06:02 pm
पवनपुत्र की गूंजेगी चौपाइयां, शहरभर से पहुंचेंगे भक्त
मानसरोवर सिटी पार्क के सामने होने वाली सामूहिक हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को संत अमरनाथ ने किया। इस मौके पर सद्भावना परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि गुरु अमरनाथ के सानिध्य में होने वाले विशाल हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ में हज़ारों की संख्या में सनातन प्रेमी भाग लेंगे। वाद्ययंत्रों के साथ भक्त एक साथ करेंगे सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ और सकारात्मक उर्जा का संचार होगा।
चंद्रशेखर जैमिनी, राजू कटारा, मधुकर पारीक, राजवीर गुर्जर, राखी पारीक, अभय गुर्जर, वीपी सिंह ,शिवम शर्मा , लोकेश चौधरी, भावेश कामेवाल, शुद्धांशु लाटा, आचार्य दिनेश कुमार, शास्त्री , सौरव माहेश्वरी उपस्थित रहे। सभी सनातन प्रेमियों को सामूहिक पाठ में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5.30 बजे से होगी और देर रात तक भक्त इस सत्संग का आस्था के साथ लुफ्त उठाएंगे। सिटी पार्क में धूम धाम के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।