Rajasthan
Colorful beginning of Beneshwar fair with seven-colored flag hoisting | सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ बेणेश्वर मेले का रंगारंग आगाज, मुख्य मेला पांच फरवरी को
जयपुरPublished: Feb 01, 2023 09:46:29 pm
महंत करेंगे शाही स्नान, माघ एकादशी संत मावजी के जन्मदिन पर धाम में उमड़े श्रद्धालु
सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ बेणेश्वर मेले का रंगारंग आगाज, मुख्य मेला पांच फरवरी को
जयपुर। प्रदेश में सालभर मेलों का रंग जमा रहता है। डूंगरपुर जिले में विश्व विख्यात बेणेश्वर धाम के मेले (Fairs of Beneshwar Dham Dungarpur) का रंगारंग आगाज बुधवार को राधा-कृष्ण मंदिर के शिखर पर सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मेलार्थियों ने मावजी महाराज (mavji maharaj) के जयकारे लगा कर माहौल को भक्तिमय बनाया। मुख्य मेला माघ पूर्णिमा पर पांच फरवरी को भरेगा।