जयपुर की दिवाली का रंगीन धमाका! चारदीवारी बाजार से एमआई रोड तक झांकियों और रोशनी से शहर जगमग

Last Updated:October 19, 2025, 19:22 IST
Jaipur News Hindi : जयपुर की दिवाली इस साल और भी भव्य नजर आ रही है. चारदीवारी बाजार, जौहरी बाजार और एमआई रोड पर खास थीम और झांकियों से सजावट की गई है. ऑपरेशन सिंदूर, राम-सीता की झांकियां और पिंक लाइटिंग से गलियां जगमगाहट से भर गई हैं. पर्यटक और स्थानीय लोग खरीदारी और रोशनी का मजा ले रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
जयपुर : जयपुर की दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक आसमान के सुनहरे सितारों के चमक का अनुभव है. रंग, रोशनी और रौनक से सजी एक ऐसी शाम, जो हर बार नए अंदाज में शहर को चमका देती है. जैसे-जैसे रात गहराती है, गुलाबी नगरी की गलियां सितारों से लिपटी हुई नजर आती हैं. परकोटे के चारदीवारी बाजार में की सभी दुकानों के छज्जों से लेकर हर कोना दिवाली की चमक से बाजार सराबोर है. इसलिए जयपुर की दिपावली का लोग सालभर इंतजार करते हैं, खासतौर पर जयपुर का चारदीवारी बाजार जहां के छोटे-बड़े सभी 26 बाजारों में भव्य सजावट की गई हैं जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जयपुर के बाजारों में अब तक हजारों लोगों ने करोड़ों रुपए की खरीदारी की हैं.
इस बार जयपुर के हर बाजार में अलग-अलग थीम पर खास सजावट की गई हैं जो पर्यटकों के लिए खास हैं, बाजारों में किसी नुक्कड़ पर ‘भारत माता’ का दृश्य नजर आ रहा हैं तो कहीं ‘भारत माता’ की आकृति रोशनी से दमक रही है. दूसरी तरफ ‘जय श्री राम’ की लाइटिंग भी लोगों को खूब पंसद आ रही हैं. जयपुर के चारदीवारी बाजार के किसी भी द्वारा से प्रवेश करते ही रौशनी जगमगाने लगती हैं, बाजारों में दुकानों की छतों से लेकर डिवाइडर तक लाइटों की झालरें टंगी है साथ ही हर दुकान को व्यापारियों ने अलग-अलग थीम पर सजाया है.
ऑपरेशन सिंदूर से लेकर भगवान की झांकियों से सजा बाजार आपको बता दें इस बार जयपुर के बाजारों में सबसे भव्य सजावट के साथ ही हर बार की तरह अलग-अलग झांकियां सजी हैं जिनमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक, सीता स्वयंवर की झांकी, हनुमान जी के कंधे पर राम-लक्ष्मण, दीपोत्सव पर अयोध्या की थीम पर बाजारों में सजावट की गई है, अगर बात करें अलग-अलग बाजारों में सजावट के थीम और सुंदर झांकियों की तो जौहरी बाजार, हल्दियों का रास्ता और एमआई रोड पर अयोध्या की झलक नजर आ रही है, वहीं पांच बत्ती चौराहे पर सीता स्वयंवर और पुष्पक विमान की झांकियां सजी हैं और थोड़ी दूरी पर राम दरबार सजा है. बड़ी चौपड़ पर जौहरी बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक मंच बनाया गया है, जिस पर शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति रखी गई है. हनुमान जी के कंधे पर राम और लक्ष्मण बैठे हुए हैं. यहां हवामहल का एक छोटा मॉडल भी बनाया गया है जो लोगों को दूर से ही चमकते हुए दिखाई दे रहा है. चांदपोल बाजार के प्रवेश द्वार पर ऑपरेशन सिंदूर का एक क्रूज तैयार किया गया है, जिसके ऊपर राफेल विमान को दिखाया गया है.
चारदिवारी के सभी बाजारों के प्रवेश द्वार पर पिंक लाइटिंगचारदिवारी बाजार में अलग-अलग सजावट के साथ ही चौड़ा रास्ता के न्यू शगेट, सांगानेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, अजमेरी गेट और सूरजपोल गेट को भी रंगीन लाइटों से सजाया गया है, साथ ही हर बड़े बाजार के अंदर स्थित छोटे-छोटे बाजार जैसे इंदिरा बाजार, बाबू बाजार, जंयती बाजार जैसे सभी बाजारों में अलग-अलग थीम की सजावट देखने को मिल रही हैं. बाजारों में इतनी भव्य सजावट है की लोग हर बाजार की सजावट को देखे तो पूरी रात का समय भी कम पड़ जाए, इस भव्य से जयपुर के बाजार में सजावट की गई है इसलिए दुनियाभर में दिपावली की सजावट सबसे भव्य मानी जाती है. आपको बता दें आगामी 4 दिन तक लगातार जयपुर के बाजारों में लाइटिंग का स्विच ऑन रहेगा. ताकि लोग दिपावली के बाद गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज तक सजावट को देख सकें.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 18:59 IST
homerajasthan
जयपुर की दिवाली, रंगीन धमाका! चारदीवारी बाजार से एमआई रोड तक जगमगाती झांकियां