Rajasthan
सरहद के जांबाजों की कलाई पर सजाई सतरंगी राखी, फौजी बोले बहनों पर है फक्र

यह नजारा है भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर का जहां बाड़मेर की बेटियों ने अपने फौजी भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा है. अपने घरों से कोसों दूर बैठकर देश की सीमाओं पर रक्षा कर रहे इन जवानों की कलाई पर महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधे तो उनकी आंखें खुशी से छलक उठी.