Colorled chips-papad in holi Market can harm health | Health Alert! होली से पहले बाजारों में सजे रंगीन चिप्स-पापड़, सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 01:09:02 pm
होली से पहले बाजार में आ रहे रंगीन कचरी, चिप्स, गोलगप्पे, पापड़ आदि की मांग तेजी से बढ़ रही है। ये चमकदार और रंगीन चिप्स व पापड़ स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं।
भवानीमंडी (झालावाड़)/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में रंगीन चिप्स, पापड़ (कचरी) का बाजार सजने लगा है। घरों में अब इसका चलन आम हो गया है। यह विशेष कर छोटे बच्चों और शादी समारोह में खासी पसंद आ रही है, लेकिन रंगीन चिप्स पापड़ को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। इसकी वजह रंगीन चिप्स में प्रयोग हो रहा रंग है। जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चिकित्सक इसे सेहत के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं। कस्बे में चिप्स, पापड़ की दुकानों पर अब हरे, पीले, लाल आदि रंगों में रंगी कचरी भी दिखने लगी हैं। इस की एक नहीं दर्जनों तरह के अलग-अलग रूप में बेची जा रही है।