आपके जीवन में मिठास घोलने आ रही ‘मिश्री’, मथुरा की कहानी लेकर आ रहा कलर्स का नया शो, जानें कब से होगा शुरू

नई दिल्ली. इस आधुनिक दौर में रिश्ते हमेशा बदलते रहते हैं, हर दिन रिश्तों के नए पहलू सामने आते हैं, ऐसे में कलर्स टीवी रिश्तों और दिलों को जोड़ने के लिए एक ब्रांड न्यू शो लेकर आ रहा है. कलर्स ने ‘रिश्तों का नया अंदाज, मिठास के साथ’ की टैगलाइन के साथ अपने अपकमिंग शो का प्रोमो लॉन्च कर दिया है. इस सीरियल में ‘मिश्री’ के रूप में श्रुति भिष्ट हैं, और नमिश तनेजा राघव का किरदार निभा रहे हैं. यह शो ऐसी लड़की के उतार-चढ़ाव भरे सफर को दर्शाता है, जो अपनी खुद की कड़वी नियति से जूझते हुए, दूसरों के लिए खुशियां और मीठा सौभाग्य लेकर आती है. मथुरा में रहने वाली मिश्री शहर की लाडली है, जिसे हर शुभ अवसर पर अपनी शुभ भाग्य लाने के लिए खास तौर पर बुलाया जाता है.
शो की कहानी तब और उलझ जाती है जब उसकी चालाक चाची उसकी शादी अपने अधेड़ उम्र के अपराधी प्रवृत्ति वाले भाई से कराने की योजना बनाती है, और मिश्री जिस दूल्हे से शादी करने वाली थी उसे बदल देती है. जब सारी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, तब किस्मत करवट लेती है और एक नाटकीय मोड़ में, राघव किसी रक्षक की तरह सामने आता है और मिश्री से शादी कर लेता है, जिससे चाची की घिनौनी साजिश बुरी तरह फेल हो जाती है.
‘मिश्री’ 3 जुलाई से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा.
जीवन की चुनौतियों को हराने की ये कहानी यहीं से एक नया मोड़ लेती है. हमेशा दृढ़ निश्चयी रहने वाली मिश्री राघव पर बोझ नहीं बनना चाहती है, जो वाणी नाम की एक दूसरी लड़की से प्यार करता है. मिश्री की निष्ठा राघव और उसकी होने वाली पत्नी वाणी के साथ है, जिसे वह बहन की तरह प्यार करती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मिश्री अपने जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण लोगों को चोट पहुंचाए बिना, अपनी जिंदगी के इस चैलेंज को कैसे पार करेगी?
बता दें, सीरियल ‘मिश्री’ 3 जुलाई से सिर्फ कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
Tags: Colors tv, TV Actor
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 20:17 IST