combination of 3 big planets in Aries will create inauspicious yoga | मेष राशि में 3 बड़े ग्रहों की युति से बनेगा ‘अशुभ योग’, इस राशि के लोग हो जाएं सावधान!

ज्योतिष अनुसार इन तीनों ग्रहों के मेष राशि में होने से कई अशुभ परिस्थितियों का निर्माण होगा। जानिए किस राशि वालों को इन गोचर से सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहेगी।
नई दिल्ली
Published: April 08, 2022 02:27:42 pm
ज्योतिष शास्त्र अनुसार अप्रैल के महीने में तीन बड़े ग्रह बुध, राहु और सूर्य मंगल की राशि मेष में गोचर करेंगे। ये तीनों मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे। बुध 8 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। अब 12 अप्रैल को छायाग्रह राहु का मेष में गोचर होगा। इसके कुछ समय बाद 14 अप्रैल को सूर्य भी मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। ज्योतिष अनुसार इन तीनों ग्रहों के मेष राशि में होने से कई अशुभ परिस्थितियों का निर्माण होगा। जानिए किस राशि वालों को इन गोचर से सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहेगी।

मेष राशि में 3 बड़े ग्रहों की युति से बनेगा ‘अशुभ योग’, इस राशि के लोग हो जाएं सावधान!
बुध-राहु की युति से बनेगा अशुभ योग: 12 अप्रैल को बुध और राहु की मेष राशि में युति होने जा रहा है। ज्योतिष जानकारों की मानें तो इन ग्रहों की युति से “जड़त्व योग” का निर्माण होता है। ये एक अशुभ योग माना जाता है। मेष राशि में ये योग 12 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक बना रहेगा।
सूर्य और राहु की युति से लगेगा साल का पहला ग्रहण: 14 अप्रैल को सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जहां इनकी युति बुध और राहु से होगी। मेष राशि में सूर्य और बुध मिलकर शुभ बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। लेकिन इस राशि में राहु की उपस्थिति बुधादित्य योग के शुभ प्रभावों में कमी लाएगी। वहीं सूर्य और राहु की युति से ग्रहण योग का निर्माण होगा। ज्योतिष अनुसार जब किसी राशि में सूर्य और राहु एक साथ आ जाते हैं तब ग्रहण योग का निर्माण होता है। इसी के चलते सूर्य ग्रहण लगता है। 30 अप्रैल को सूर्य और राहु की युति में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। जब सूर्य 15 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तब इस ग्रहण योग की समाप्ति हो जाएगी।
मेष राशि के लोग रहें सावधान: बुध-राहु-सूर्य की मेष राशि में युति से सबसे ज्यादा नुकसान मेष राशि वालों को ही होगा। आपके लिए ये समय परेशानियां लेकर आ सकता है। इस राशि के लोगों को 14 मई तक बेहद सावधान रहना होगा। आपको इस दौरान भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Budh Gochar 2022: मेष राशि में बुध की यात्रा शुरू, इन राशियों को नौकरी में मिलेगी बड़ी सफलता
अगली खबर