‘चलो चलो हो गया’, पैप्स को फिर इग्नोर कर पार्टी में पहुंचे आर्यन खान, नहीं दिखाया चेहरा, फेरा मुंह

नई दिल्ली. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर अपनी प्राइवेसी को लेकर सुर्खियों में हैं. सोमवार रात मुंबई में सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान के बर्थडे पार्टी में किंग खान के लाडले आर्यन पहुंचे. जहां वह पैपराजी से बचते हुए तेजी से वेन्यू में एंट्री करते नजर आए. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक वायरल सोशल मीडिया वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनकी सिक्योरिटी टीम ने कैमरामैन से कहा, ‘चलो चलो हो गया’ और इसी बीच आर्यन कार से उतरकर सीधे वेन्यू में पहुंच गए.
इस पार्टी में सलमान खान, मलाइका अरोड़ा, फरदीन खान, सुहाना खान, कार्तिक आर्यन समेत कई सितारे पहुंचे थे, लेकिन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का यह अवॉइडेंस अब सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
पैप्स लगाते रह गए आवाज, आर्यन ने नहीं सुनी एक
पैपराजी ने उन्हें बार-बार आवाज लगाते रहे. लेकिन आर्यन खान एक बार भी नहीं रुके और सीधे चले गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है जब आर्यन ने मीडिया की नजरों से दूरी बनाई है. वह अक्सर लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं और न ही पैपराजी को पोज देते हैं, न ही सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां शेयर करते हैं.
डायरेक्टोरियल डेब्यू ने मचाया धमाल
इस साल आर्यन ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘द बैर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ से खूब वाहवाही लूटी. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, मनोज पाहवा, मोना सिंह जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की. सीरीज एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर आसमान सिंह (लक्ष्य) की है, जो बॉलीवुड में जगह बनाने की कोशिश करता है और इंडस्ट्री की ग्लैमरस लेकिन कटथ्रोट दुनिया का सामना करता है.
IMDb इंडिया की 2025 की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज
हाल ही में, IMDb ने 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज की सूची जारी की, जिसमें आर्यन की यह सीरीज टॉप पर रही. इस लिस्ट में ‘ब्लैक वॉरंट’, ‘पाताल लोक सीजन 2’ और ‘पंचायत 4’ जैसी सीरीज भी शामिल हैं. इस उपलब्धि पर आर्यन ने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह देखना कि ‘द बार्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ IMDb पर सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज है, ये ठीक वैसा ही है जैसा हम करना चाहते थे. मैं चाहता था कि यह शो इस इंडस्ट्री के पागलपन, जादू और महत्वाकांक्षा का जश्न हो. दर्शकों ने इसे बड़े पैमाने पर स्वीकार किया.’



