Rajasthan
Rajasthan Vidhansabha session will start from Monday | विधानसभा सत्र का आगाज सोमवार से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरूआत
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 01:46:57 pm
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को सवेरे 11 बजे से शुरू होगा।

विधानसभा सत्र का आगाज सोमवार से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरूआत
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को सवेरे 11 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। इस अभिभाषण में राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और नीतिगत निर्णयों को बताया जाएगा। पहले दिन प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य नहीं होंगे। अभिभाषण के बाद दिवगंत विधायकों, सांसदों की शोकाभिव्यकित होगी और कार्यवाही अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। वैसे सत्र के पहले दिन भाजपा की ओर से हंगामा भी किया जा सकता है।