कॉमेडी किंग की रील ‘बीवी’ ने खोली पोल, स्क्रिप्टेड है कपिल शर्मा शो, सुमोना चक्रवर्ती ने किया सारा शॉकिंग खुलासा

Last Updated:February 13, 2025, 07:56 IST
कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने के लिए मशहूरसुमोना चक्रवर्ती उनके नए शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल नहीं होंगी. कथित तौर पर वह उन्हें इस बारे (शो) में न बताए जाने से वो नाराज हैं.
सुमोना चक्रवर्ती सालों तक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा रही हैं.
हाइलाइट्स
सुमोना ने कपिल शर्मा के शो पर कही ये बातें.स्क्रिप्ट लेकर पढ़ती थीं सुमोना.सुमोना ने शो को पूरी तरह से एक एक्टर के तौर पर किया.
नई दिल्ली. सुमोना चक्रवर्ती सालों तक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा रही हैं. शो में वह उनकी पत्नी के किरदार में नजर आती रहीं हैं. उन्होंने वैसे तो कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. लेकिन जो पॉपुलैरिटी उन्हें कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर मिली, वो पहले नहीं मिल पाई थी. हाल ही में उन्होंने कपिल के शो की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हैरान हैं.
सुमोना ने हाल ही में अपने समय के बारे में किस्से साझा किए. सुमोना ने स्वीकार किया कि उनके लिए शो में सब कुछ स्क्रिप्टेड था और उन्होंने इसे पूरी तरह से एक एक्टर के तौर पर किया.
सुमोना ने कपिल शर्मा के शो पर कही ये बातेंदरअसल, सुमोना ने यूट्यूब चैनल चैट विद स्मॉल टाउन बिग स्टोरीज के सात बातचीत में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़े कई किस्से शेयर करते हुए बताया कि कि कॉमेडी उनका नेचुरल जॉनर नहीं है, इसलिए उन्हें इसके साथ कम्फर्टेबल होने में काफी समय लगा. उन्होंने बताया कि हंसी के ठहाके के लिए कपिल के शो में सबकुछ स्क्रिप्टेड था.
स्क्रिप्ट लेकर पढ़ती थीं सुमोनासुमोना कहती हैं- ‘मेरा अपना पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर इस शो के अनुरूप नहीं होगा, यह यहां काम नहीं करेगा. तो मेरे लिए, यह वास्तव में पूरी तरह से एक्टिंग था. इसे करने में काफी समय लगा. हमको जब स्क्रिप्ट मिलती थी तो मैं उन लोगों में से थी जो पेन और पेपर लेकर बैठ जाती थी, हाइलाइट करती थी, पढ़ती थी और वर्ड टू वर्ड याद करती थी, क्योंकि पंच लाइन होती हैं और इससे ज्यादा, मैं कपिल की लाइन भी याद करती थी, क्योंकि टाइमिंग बहुत जरूरी होती है.’
सुमोना चक्रवर्ती के अपकमिंग प्रोजेक्ट्ससुमोना ने ये भी बताया कि उनके साथ काम करने वाले दूसरे लोगों ने काफी इम्प्रूव कर लिया, लेकिन वो हमेशा चीजों को स्क्रिप्ट में वापस लाती थीं. उन्होंने याद किया कि कैसे कपिल शर्मा ने कैसे उनकी अपने डायलॉग्स को याद रखने की उनकी क्षमता को लेकर उनकी तारीफ की थी. सुमोना ने बताया कि वह फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नई भूमिकाएं तलाश के बारे में सोच हैं. आखिरी बार सुमोना को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया था.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 13, 2025, 07:56 IST
homeentertainment
कॉमेडी किंग की रील ‘बीवी’ ने खोली पोल, स्क्रिप्टेड है कपिल शर्मा शो