उदयपुर आ रहे हैं और समय कम है? ये जगह बना देगी आपका दिन यादगार, देखें लिस्ट – हिंदी

उदयपुर आ रहे हैं और समय कम है? ये जगह बना देगी आपका दिन यादगार, देखें लिस्ट
Udaipur One-Day Short Trip: अगर आपके पास उदयपुर घूमने के लिए सिर्फ एक दिन है, तो ट्रिप की शुरुआत शहर के सबसे महत्वपूर्ण धरोहर जगदीश मंदिर से करनी चाहिए. भगवान विष्णु को समर्पित यह प्राचीन मंदिर अपनी अनोखी वास्तुकला और धार्मिक माहौल के लिए जाना जाता है. सुबह-सुबह दर्शन के बाद पास की गलियों में मिलने वाली चाय और नाश्ते की दुकानों पर लोकल स्वाद का मजा लिया जा सकता है. यह इलाका हमेशा पर्यटकों से भरा रहता है और उदयपुर की असली रौनक का अनुभव कराता है. जगदीश मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित सिटी पैलेस उदयपुर का सबसे बड़ा और भव्य आकर्षण है. पिछोला झील के किनारे फैला यह महल मेवाड़ राजघराने की शान, इतिहास और संस्कृति को करीब से महसूस करने का मौका देता है. यहाँ की बालकनियों से झील का दृश्य देखना अद्भुत होता है. महल घूमने में करीब 2–3 घंटे का समय लगता है. थकान लगे तो महल परिसर में मौजूद रेस्टोरेंट में राजस्थानी स्वाद के साथ लंच भी किया जा सकता है.
homevideos
उदयपुर आ रहे हैं और समय कम है? ये जगह बना देगी आपका दिन यादगार, देखें लिस्ट




