Commercial gas cylinder became cheaper by Rs 40.50 in Rajasthan

Live now
Last Updated:April 01, 2025, 13:31 IST
कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के अलावा घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2025 में तीसरी बार राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है.
राजस्थान में कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 40.50 रुपए कम किए है।
जयपुर:- राजस्थान में हर महीने, दो महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी और कमी होती रही है. पिछले सालभर में LPG कंपनियों द्वारा 7-8 बार कॉमर्शियल गैंग सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी और कमी की गई थी. ऐसे ही 2025 में लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि राजस्थान मेंएलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है. कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 40.50 रुपए कम किए हैं.
घरेलू गैस सिलेंडरों में कोई बदलाव नहींकॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के अलावा घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2025 में तीसरी बार राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है. राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसार, राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 40.50 रुपए कम किए गए हैं और इस कमी के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1830.50 रुपए की जगह 1790 रुपए में मिलेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनियों ने मार्च में गैस की कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी की थी. वहीं जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी.
अभी ये है घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतआपको बता दें राजस्थान में घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होती रहती है. लेकिन ज्यादातर कॉमर्शियल गैस पर ही इसका असर होता है. अभी बाजारों में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही है. वहीं राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों को रियायती दर पर 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं.
बाजारों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की सबसे ज्यादा डिमांड कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन के हिसाब से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होती रहती है. आपको बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों का सबसे ज्यादा उपयोग शादियों के सीजन, रेस्टोरेंट, होटल और ढ़ाबों और छोटी-छोटी दुकानों, बड़े-बड़े कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा रहता है. साथ ही त्यौहारी सीजन में भी गैस की खपत सामान्य सिलेंडर के मुकाबले ज्यादा रहती है. सामान्य रूप से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलों का होता है. जो सामान्य घरेलू सिलेंडर से बड़ा होता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 13:31 IST
homerajasthan
राजस्थान में रूपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, अब इतने रुपए का मिलेगा