Commercial gas cylinder becomes expensive once again in Rajasthan
जयपुर:- राजस्थान में हर 2-3 महीने में एलपीजी गैस कंपनियों की मीटिंग में रिव्यू किया जाता है. उसके बाद गैस कंपनिया गैस सिलेंडर के दामों में कमी या बढ़ोतरी करती हैं. हालांकि हुए रिव्यू के हिसाब से अब राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर 48.50 रुपए की बढ़ोतरी की है. इस महीने की मीटिंग के हिसाब से इस साल 7वें महीने में लगातार कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. लेकिन कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 48.5 रुपए बढ़ाए हैं, जिसके चलते अब आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1719 रुपए की जगह 1767.50 रुपए में मिलेंगे.
इससे पहले भी कीमतों में ये बदलावआपको बता दें कि इससे पहले लगातार हर महीने में किए गए रिव्यू में जून महीने में कंपनियों ने 69.50 रुपए, मई महीने में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी. वहीं मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. मई में 19 रुपए और जुलाई महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करते हुए 30 रुपए कम किए हैं. अगस्त महीने के शुरुआत में 5वें रिव्यू में 12 रुपए बढ़ाए गए थे और अब 7वीं रिव्यू मीटिंग में लगातार कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर 48.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें:- चीते की रफ्तार जैसी लगाई दौड़! 187 देश को पछाड़ भारत के इस धावक ने पाया चौथा स्थान, 30 घंटे 14 मिनट में 243 KM
घरेलू सिलेंडर की कीमत अब भी 806.50 रुपएराजस्थान में तीनों कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन के हिसाब से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होती रहती है. एपीजी कंपनियों की इस 7वीं रिव्यू मीटिंग कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के अलावा कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा. आपको बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों का सबसे ज्यादा उपयोग रेस्टोरेंट, होटल और ढ़ाबों और छोटी-छोटी दुकानों, बड़े-बड़े कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा रहता है. साथ ही त्यौहारी सीजन में भी गैस की खपत सामान्य सिलेंडर के मुकाबले ज्यादा रहती है. सामान्य रूप से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलो का होता है, जो सामान्य घरेलू सिलेंडर से बड़ा होता है.
Tags: Gas Price Increased, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 17:56 IST