Rajasthan
मदिरा और सिगरेट से पूरी होती हैं भक्तों की मन्नतें! #local18 – हिंदी

June 12, 2024, 16:41 IST Rajasthan
बरेली के गुलाम नगर में स्थित इस भैरवनाथ मंदिर में भक्त बाबा को मदिरा, सिगरेट, भांग, खीर, लड्डू और हलवा चढ़ाते हैं। मान्यताओं के अनुसार, बाबा भैरवनाथ इन भोगों को स्वीकार करते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.