Rajasthan
committee had discussed other demands of petroleum dealers including reduction in VAT | Rajasthan : पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर मंथन शुरू, आज फिर वार्ता
जयपुरPublished: Oct 04, 2023 08:27:17 am
कमेटी ने कुछ दिन पहले वैट में कमी सहित पेट्रोलियम डीलर्स की अन्य मांगों के संदर्भ में चर्चा की थी।
जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें पंजाब के समान करने सहित अन्य मांगों के समाधान को लेकर मंगलवार को सरकार की ओर से वित्त सचिव (राजस्व) के नेतृत्व में गठित कमेटी और राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच करीब एक घंटे तक मंथन हुआ। वार्ता का दूसरा दौर बुधवार को होगा।