Rajasthan
महंगाई की मार से आम आदमी को मिलेगी राहत, लिमिटिड होगा दाल, गेहूं का स्टॉक
झुंझुनूं जिले में इस बार खरीफ सीजन में कृषि विभाग का दलहन की बुवाई पर जोर रहा है. जिले में मूंग 55 हजार हेक्टेयर, मोठ 1 हजार हेक्टेयर और चावल की बुवाई 18 हजार हेक्टेयर में की गई है. बुवाई के बाद से अच्छा मौसम मिलने के कारण दलहन की फसलें अच्छी अवस्था में है.