Companies agreed that market sentiments will improve this time | इस बार बाजार बिक्री से उम्मीद हजार
कंपनियों ने माना मार्केट सेंटीमेंट्स सुधरेंगे इस बार, फसल कटाई सीजन से बंधी बाजार की आस, एसी-फ्रिज की मांग में 25 फीसदी का इजाफा
जयपुर
Published: April 08, 2022 02:07:13 pm
सीजन से संकेत तो अच्छे

फाइल फोटो
वेडियन इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीविजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल कंडोई का कहना है कि त्योहारी व सावों के सीजन के कारण बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद है। इस त्योहारी सीजन के दौरान उद्योग की मांग में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हो सकती है क्योंकि इस क्षेत्र की समग्र धारणा में सुधार हुआ है। नवंबर से फरवरी के दौरान गर्मी के उत्पादों की बिक्री कम होती है लेकिन अभी से उसमें तेजी दिखना शुरू हो गई है।
वाहनों की ब्रिकी भी गियर में लौट रही
फाडा के कोषाध्यक्ष साईं गिरधर ने बताया कि वर्तमान में त्योहार-सावे देखते हुए वाहन कंपनियों के बीच ऐसा उत्साह और उम्मीदें नहीं दिखाई दे रही हैं। सेमीकंडक्टर किल्लत के साथ-साथ आपूर्ति पक्ष की समस्याएं बरकरार रहने से वाहन निर्माताओं की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। मांग में लंबे समय तक सुस्ती बरकरार रहने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री की रफ्तार तीन साल से कमजोर है। इस सीजन में वाहनों की आपूर्ति 2019 के मुकाबले आठ से नौ फीसदी अधिक रहने के आसार हैं।
अगली खबर