कंपनियां बनाएंगी और आप कमाएंगे! इसी फंडे पर लॉन्च हुआ नया म्यूचुअल फंड, 20 अगस्त कर सकते हैं सस्ता निवेश

Last Updated:August 08, 2025, 14:54 IST
New Mutual Fund : निप्पॉन इंडिया ने देश के निवेशकों के लिए एक नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है. यह फंड देश की ग्रोथ और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा हुआ है. इसका मकसद विनिर्माण सेक्टर की ग्रोथ के साथ निवेशकों का पैसा बढ़ाना है.
निप्पॉन इंडिया ने मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित फंड लॉन्च किया है.
नई दिल्ली. भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ अभी 16 महीने के शीर्ष पर है. जीडीपी में इसकी भागेदारी अभी 17 फीसदी के आसपास है, लेकिन मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल जैसे सरकारी अभियानों ने इसे काफी तेज रफ्तार दी है. भारत ने खुद को दुनिया की दूसरी फैक्ट्री बनाने की तरफ भी कदम बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम इसी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस करते हुए लॉन्च की जाए तो उसमें पैसे बढ़ने का चान्स भी काफी ज्यादा होता है. अब बाजार में एक ऐसा ही फंड लॉन्च हो चुका है, जिसमें कम कीमत पर 20 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है.
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने मैन्युफैक्चरिंग थीम पर आधारित एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यह नया फंड ऑफर Nippon India Nifty India Manufacturing ETF और Nippon India Nifty India Manufacturing Index Fund 6 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 20 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इस दौरान निवेशक सस्ती दरों पर निवेश कर सकते हैं.
1 ट्रिलियन डॉलर तक जाएगी मैन्युफैक्चरिंगनिप्पॉन ने यह नया फंड ऐसे समय पर लॉन्च किया है, जब भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी पकड़ रहा है. Apple जैसी बड़ी कंपनियां अपना प्रोडक्शन भारत शिफ्ट कर रही हैं और देश खुद को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत अगले साल मैन्युफैक्चरिंग में 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लेगा. निप्पॉन का यह नया फंड ऑफर Nifty India Manufacturing Index की जगह लेगा.
किन सेक्टर्स में लगाया जाएगा पैसायह इंडेक्स कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल्स, हेल्थकेयर, केमिकल्स जैसे ग्रोथ वाले सेक्टर्स की कंपनियों को शामिल करता है. इसमें उन सेक्टर्स की कंपनियों को चुना गया है जो मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं. साथ ही, इसमें ऑटो और कैपिटल गुड्स जैसे मुख्य सेक्टर्स को न्यूनतम हिस्सेदारी देने और अधिकतम वेट लिमिट लगाने जैसे नियमों का पालन किया गया है. इसमें निवेश Nifty 100, Nifty Midcap 150 और Nifty Smallcap 50 की यूनिवर्स से चुनी गई टॉप 300 कंपनियों में किया जाता है.
चीन प्लास वन नीति का मिलेगा फायदादुनियाभर के मैन्युफैक्चरर्स अब चीन-प्लस-वन रणनीति अपना रहे हैं और भारत इसका बड़ा फायदा उठाता दिख रहा है. इससे घरेलू डिमांड, सप्लाई चेन में बदलाव और कंज़्यूमर सेक्टर में प्रीमियमाइजेशन जैसी लंबी अवधि की संभावनाएं पैदा हो रही हैं. यह फंड ETF और इंडेक्स दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है. निवेशकों को इसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की डाइवर्सिफाइड और कम लागत में निवेश करने का मौका मिलता है, जिसमें इंडेक्स की पूरी पारदर्शिता होती है. ETF में इन्ट्राडे लिक्विडिटी यानी दिन में कभी भी खरीद-बिक्री की सुविधा मिलती है, जबकि इंडेक्स फंड के जरिए SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. भारत के ग्रोथ के साथ अपने निवेश को आगे बढ़ाने वालों के लिए यह NFO अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 08, 2025, 14:54 IST
homebusiness
कंपनियां बनाएंगी और आप कमाएंगे! इसी फंडे पर लॉन्च हुआ नया म्यूचुअल फंड



