Business

6 साल पहले बनी कंपनी लाई IPO, इश्यू प्राइस के करीब पहुंचा GMP, लिस्ट होते ही दे देगा 80,000 का प्रॉफिट

नई दिल्ली. इश्यू प्राइस 140 रुपये है, लेकिन ग्रे-मार्केट प्रीमियम 110 रुपये तक आ चुका है. मतलब ये कि लिस्टिंग पर पूरा 80 फीसदी का प्रॉफिट मिलने की संभावना नजर आ रही है. जी हां, नया आईपीओ खुल चुका है और आप इसके लिए आज (19 जनवरी) से लेकर 23 जनवरी (मंगलवार) तक अप्लाई कर सकते हैं. याद रहे, ऐसे मौके बाजार में बार-बार नहीं आते, जब किसी शेयर का जीएमपी इतना हाई हो.

सबसे जरूरी जानकारी ये भी है कि अप्लाई करते समय कंपनी का नाम अच्छे से याद रखिएगा. अभी तक इसे लॉ-सीखो (Law Sikho) के नाम से ज्यादा जाना जाता है. मगर जब आप IPO के लिए अप्लाई करने जाएंगे तो वहां एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (Addictive Learning Technology) लिखा हुआ नजर आएगा. आज इसका पहला दिन है, मगर क्रेज इतना है कि साढ़े 12 बजे तक ही यह लगभग 3 तीन गुना अप्लाई हो चुका है.

एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें यह मेनबोर्ड आईपीओ नहीं, बल्कि एक SME कंपनी का आईपीओ है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि मेनबोर्ड कंपनियों के आईपीओ लगाने के लिए लगभग 15,000 रुपये का अमाउंट बैंक में चाहिए होता है, जबकि एसएमई आईपीओ के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होती है. एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 133-140 रुपये है. लॉट साइज 1,000 शेयरों का है. मतलब आप एक लॉट के लिए अप्लाई करना चाहें तो अधिकतम 1,40,000 रुपये की आवश्यकता होगी. यदि लिस्टिंग के दिन तक ग्रे-मार्केट प्रीमियम इतना ही रहे तो पहले ही दिन लगभग 80,000 रुपये का फायदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें – कहां लिस्ट हो सकता है Epack Durable IPO

इस आईपीओ को 24 जनवरी तक फाइनल किया जा सकता है और 25 तक इसका अलॉटमेंट होने की संभावना है. 29 जनवरी (सोमवार) को यह आईपीओ बाजार में लिस्ट हो सकता है. बता दें कि कंपनी 41.37 लाख फ्रेश शेयर (57.92 करोड़) और 1.6 लाख शेयर (2.24 करोड़) ऑफर फॉर सेल के तहत ला रही है. रिटेल निवेशक केवल 1 लॉट या 1,000 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. HNI कैटेगरी के निवेशक 2 लॉट अथवा 2,000 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

काम क्या करती क्या है एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजीसाधारण शब्दों में कहें तो ये कंपनी पढ़ाने और सिखाने का काम करती है. 2017 में ही शुरू हुई एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी एक एजुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो मुख्य रूप से सीनियर और मिड-करियर प्रोफेशनल्स, और युवा प्रोफेशनल्स को अपनी स्किल चमकाने में मदद करती है.

कंपनी ऐसे कोर्स ऑफर करती है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल को बढ़ा सकता है. कंपनी कानून (Law) की पढ़ाई से लेकर फाइनेंस, कंप्लायंस, ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस कंस्लटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कंटेंट राइटिंग, और डेटा साइंस तक कवर करती है. इसके तीन अलग-अलग ब्रांड है – लॉ सीखो (LawSikho), स्किल आर्बिट्रेज ( Skill Arbitrage), और डेटा इज़ गुड (Dataisgood).

पैसा लगाने से पहले आपको ये भी जान लेना चाहिए कि ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम को इश्यू प्राइस के ऊपर माना जाता है. हालांकि यह हमेशा जरूरी नहीं कि इसी के हिसाब से शेयर की लिस्टिंग होगी. बाद में यह प्रीमियम कम या ज्यादा भी हो सकता है.

Tags: IPO, Money Making Tips, Share market, Stock market

FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj