अरबों की कंपनी बूढ़े CEO पर छाई जवानी! 15 साल के लड़के को किया प्रपोज़, युवक की असली पहचान ने छुड़ा दिए छक्के

Last Updated:November 02, 2025, 11:23 IST
एक विदेशी बैंक के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया गया है. 68 साल की उम्र वाले शख्स ने कुछ ऐसी हरकत की कि पहले से संकट से जूझ रही कंपनी की मुश्किलें और भी बढ़ा दिया है. उनको गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
68 की उम्र में गंदी हरकत.
Evolve Bank & Trust के सीईओ सीईओ रॉबर्ट हार्टहाइमर को एफबीआई ने गुरुवार, 23 अक्तूबर को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ बाल पोर्नोग्राफी से संबंधित आरोप लगा है. दरअसल, जेल की रिकॉर्ड के मुताबिक 68 वर्षीय हार्टहाइमर पर ‘नाबालिग की तस्वीर का यौन शोषण’ और ‘अश्लील कंटेट वितरित’ करने का एक मामला दर्ज है. यह संकट 100 साल पुराने बैंक एक नई परेशानी लेकर आया है. दरअसल, ये बैंक पहले से ही संकटों से घिरा हुआ है. 2024 डेटा इस बैंक को संकट से उबारने के लिए हार्टहाइमर को सीईओ नियुक्त किया था. दरअसल, ये बैंक डाटा धोखाधड़ी के मामले में 12 मिलियन डॉलर के मुकदमे को झेल रहा है.
इस कांड के बाद रॉबर्ट बॉब हार्टहाइमर को इवॉल्व बैंक के सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने एक 15 वर्षीय लड़के से यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी. हार्टहाइमर को पिछले हफ्ते मेंफिस में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, उन्होंने ग्रिंडर ऐप पर एक 15 वर्षीय लड़के को प्रपोज़ किया था. वे इस बात से बेखबर थे कि वह लड़का असल में एक अंडरकवर एफबीआई एजेंट है.
इसकी शुरुआत कैसे हुई?
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 19 अक्टूबर को एक अंडरकवर एफबीआई एजेंट ने 15 वर्षीय लड़के के रूप में ग्रिंडर में लॉग इन किया. ‘टॉम’ नाम की एक यूजर ने उनसे संपर्क किया. हालांकि, बाद में पता चला कि टॉम ही हार्टहाइमर है. टॉम ने ‘लड़के’ यानी कि एफबीआई को मैसेज भेजा. हाय हैल्लो के बाद वह मुद्दे पर पहुंचे यानी अपनी साफ तस्वीर उसे भेज दी.
मिलने बुलाया
एफबीआई जारी किए गए हलफनामे में पूरी कहानी की बात की. एजेंट के अनुसार, ‘क्या तुम किसी बड़े और शांत स्वभाव वाले व्यक्ति के साथ रहना पसंद करोगे? ‘टॉम’ ने ग्रिंडर पर मुझसे पूछा.’ फिर थोड़ी इधर-उधर की बातें हुए, दोनों ने व्यक्तिगत रूप से मिलने की बात की. अपनी बातचीत करते-करते दोस्ती हुई फिर ग्रिंडर से स्नैपचैट पर पहुंचे. उन्होंने उन यौन क्रियाओं पर चर्चा शुरू हुई, जो वे कर सकते थे.
वैसी तस्वीरों का अदला-बदली
हार्टहाइमर ने लड़के से बिना शॉर्ट्स वाली एक तस्वीर मांगी. उसे अपनी एक गंदी तस्वीर भी भेजी. हलफनामे के अनुसार, इवॉल्व बैंक के सीईओ ने लड़के से पूछा, ‘क्या तुम अपनी तस्वीरें भेजना पसंद करोगे?”
गिरफ्तारी और आरोप
हार्टहाइमर को 23 अक्टूबर को टेनेसी के मेंफिस में गिरफ्तार किया गया था. वारंट के अनुसार, उन पर बाल पोर्नोग्राफी का प्रयास करने और एक नाबालिग को अश्लील सामग्री हस्तांतरित करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले के जानकार ने बताया कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एफबीआई एजेंटों ने 23 अक्टूबर को मेम्फिस स्थित इवॉल्व बैंक के मुख्यालय में हार्टहाइमर को गिरफ्तार किया. हार्टहाइमर के वकील ब्लेक बैलिन ने शनिवार को बताया कि उन्हें इवॉल्व बैंक एंड ट्रस्ट के सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इवॉल्व बैंक ने इसकी पुष्टि की है.
First Published :
November 02, 2025, 11:23 IST
homeworld
अरबों की कंपनी बूढ़े CEO पर छाई जवानी! 15 साल के लड़के को किया प्रपोज़, फिर…



