World
Indian-origin student Preesha Chakraborty got a place in the list of world’s most talented students in America | कौन हैं भारतवंशी छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती, मिला विश्व की सबसे प्रतिभाशाली छात्र सूची में स्थान

नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 07:39:19 pm
world’s brightest students: अमेरिका में किया देश का नाम रोशन, 90 देशों के 16,000 से अधिक छात्रों के बीच हुआ मुकाबला।
world’s brightest students
अमेरिका में 90 देशों के 16,000 से अधिक छात्रों पर ग्रेड-स्तर के अंको के रिजल्ट के आधार पर एक टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें नौ वर्षीय भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती को प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ की ओर से ‘दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली’ छात्रों की सूची में नामित किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रीशा कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में वार्म स्प्रिंग एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा है। उसने ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में 2023 की गर्मियों में अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (JH-CTY) की परीक्षा दी थी।