National
Complaint filed against RSS officer Kalladka Prabhakar Bhat for offensive remarks against Muslim women | ‘मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को मिला स्थायी पति’…, RSS नेता का विवादित बयान

नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 06:55:36 pm
RSS leader Kalladka Prabhakar Bhatt: आरएसएस के उच्च पदाधिकारी कल्लाडका प्रभाकर भट ने एक कार्यक्रम में कहा कि “मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है”।
RSS leader Kalladka Prabhakar Bhatt
कर्नाटक में आरएसएस के एक उच्च पदाधिकारी कल्लाडका प्रभाकर भट के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी और तीन तलाक पर बैन लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के आरोप में शनिवार को दो शिकायते दर्ज हुई हैं। इस मुद्दे में आरएसएस नेता भट के खिलाफ राहिब उल्ला और उस्मान ने दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। भट ने मांड्या जिले के हनुमा संकीर्तन यात्रा कार्यक्रम में दिए गए कमेंट के बारे में कहा कि “मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है”।