Energy Minister Bhanwar Singh Bhati High Level Meeting | राजस्थान के 1269 गांव 7 दिन बाद भी अंधेरे में, 200 करोड़ का नुकसान, बिजली तंत्र फेल
जयपुरPublished: May 31, 2023 07:57:22 pm
Energy Minister Bhanwar Singh Bhati: आंधी—तूफान से फेल हुए बिजली तंत्र 7 दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाया। प्रदेश के 1269 गांव अभी भी अंधेरे में है। ऊर्जा विभाग अभी तक आधे भी पोल ठीक नहीं कर पाया।
राजस्थान के 1269 गांव 7 दिन बाद भी अंधेरे में, 200 करोड़ का नुकसान, बिजली तंत्र फेल
जयपुर। आंधी—तूफान से फेल हुए बिजली तंत्र 7 दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाया। प्रदेश के 1269 गांव अभी भी अंधेरे में है। ऊर्जा विभाग अभी तक आधे भी पोल ठीक नहीं कर पाया। 46 हजार पोल अभी टूटे पड़े है। तीनों डिस्कॉम्स सात दिन बाद भी इन्हें ठीक नहीं कर पाए है, जिससे हजारों घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। 3 हजार 117 वितरण ट्रांसफार्मर अभी तक ठीक नहीं हो पाए है। 18 पावर ट्रांसफार्मर भी अभी क्षतिग्रस्त पड़े है। गत 25 मई को आए आई आंधी—तूफान से ऊर्जा विभाग को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है।