अलवर में दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग की पूरी तैयारी, 24 घंटे यहां तैनात रहेंगे दमकल कर्मी और गाड़ियां

Last Updated:October 19, 2025, 13:12 IST
Alwar News: अलवर में दीपावली के दौरान आगजनी रोकने के लिए नगर निगम और अग्निशमन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. 36 प्रशिक्षित फायर फाइटर और 17 चालक तैनात रहेंगे. दमकल वाहनों को प्रमुख बाजारों में रणनीतिक रूप से रखा गया है. मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण के जरिए आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई है. प्रशासन ने 24 घंटे सतर्क रहने और पटाखों का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की अपील की है.
ख़बरें फटाफट
अलवर. दीपावली के पावन पर्व की शुरुआत के साथ ही अलवर शहर में आगजनी की आशंका को देखते हुए नगर निगम और अग्निशमन विभाग ने विशेष तैयारियां की है. अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 36 प्रशिक्षित फायर फाइटर और 17 चालकों की टीम तैनात की गई है. विभाग की योजना के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही पांच से सात मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगी.
सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दमकल वाहनों को शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. अधिकारी मीणा ने बताया कि अलवर के बाजार क्षेत्रों में संकरी गलियां और दुकानों के आगे लगाए गए तिरपाल व अन्य सामानों के कारण आग लगने की स्थिति में दमकल वाहनों को पहुंचने में दिक्कत होती है. इस चुनौती से निपटने के लिए पिछले आठ दिनों से विभाग ने लगातार मॉक ड्रिल आयोजित की है. इन अभ्यासों में आग लगने पर त्वरित प्रतिक्रिया, पानी की आपूर्ति और बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया.
24 घंटे तैनात रहेंगे दमकल कर्मी
मीणा ने कहा कि दीपावली पर्व के लिए अब शहर में अग्निशमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल वाहनों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके. अग्निशमन विभाग ने त्योहार के दौरान 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की है. मीणा ने बताया कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में एक दमकल वाहन स्थायी रूप से तैनात रहेगा, जबकि नगर निगम और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी अग्निशमन गाड़ियां खड़ी की गई है. इसका उद्देश्य किसी भी आगजनी की घटना को आसानी से नियंत्रित करना है.
पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करें और बाजारों में भीड़-भाड़ के दौरान सतर्क रहें. पिछले साल दीपावली पर अलवर में आगजनी की दो छोटी घटनाएं हुई थीं, जिन्हें समय रहते नियंत्रित कर लिया गया था. इस बार प्रशासन ने सबक लेते हुए तैयारी और मजबूत की है. स्थानीय व्यापारियों ने भी सहयोग का भरोसा दिया है और अपनी दुकानों के बाहर सामान व्यवस्थित रखने का वादा किया है. यह कदम शहरवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ त्योहार की खुशियों को बरकरार रखने में मददगार साबित होगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 13:12 IST
homerajasthan
अलवर में दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट, यहां तैनात रहेंगे फायर फाइटर