51 गेंद पर पूरी की सेंचुरी… तीसरे नंबर पर उतरकर बल्लेबाज ने मचाया धमाल, खेली इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी
नई दिल्ली. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में धमाल मचा दिया है. उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक जड़ा. भारत ने ओपनर संजू सैमसन का विकेट दूसरी गेंद पर गंवा दिया था. जिसके बाद तिलक वर्मा को बैटिंग में प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजा गया. तिलक ने कोच और कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए धमाकेदार शतक जड़ डाला. तिलक के इंटरनेशनल करियर की यह पहली सेंचुरी है. उन्होंने 51 गेंदों पर शतक पूरा किया. वह 56 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस बल्लेबाज ने चौके से अपनी सेंचुरी पूरी की.
तिलक वर्मा (Tilak Varma) टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस दौरान शुभमन गिल को पीछे छोड़ा. तिलक ने 22 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की जबकि गिल ने 23 साल की उम्र में टी20 में शतक जड़ा था. इस लिस्ट में पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल ने 21 साल की उम्र में टी20 में शतक जड़ने का कारनामा किया है.
तिलक के शतक और अभिषेक के अर्धशतक, भारत ने 6 विकेट पर बनाए 219 रनभारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए. एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत ने मैच की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया. इसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. दोनों ने पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. अभिषेक 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए वहीं डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों पर ताबड़तोड़ 15 रन बनाए. हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हुए.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 22:33 IST