जालोर कॉलेज में कंप्यूटर साइंस व बीबीए पाठ्यक्रम शुरू, ऐसे करें आवेदन
सोनाली भाटी/ जालौर: जिले के वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो नए बीबीए और कम्प्यूटर साइंस विषय शुरू किए गए है. यह विषय परिवर्तित बजट 2024-25 में घोषणा के बाद कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के दिशा निर्देश में शुरू किए गए हैं. कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य मनीष अखावत ने बताया कि इस रोजगार परक विषय और पाठ्यक्रम के खुलने से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. प्रवेश संयोजक डॉ. आरएल नोगिया ने बताया कि पाठ्यक्रम बीबीए में प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन कॉमन एडमिशन फॉर्म के माध्यम से 20 अगस्त से शुरू हो गई है, जो 15 दिन में संपन्न होगी.
कम्प्यूटर विज्ञान के लिए तीनों संकाय में नव प्रवेशित विद्यार्थी महाविद्यालय से विकल्प पत्र प्राप्त कर सकते हैं. डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने यह पाठ्यक्रम व विषय राजस्थान के चुनिंदा महाविद्यालयों में ही प्रारम्भ किया है. कम्प्यूटर विज्ञान विषय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पीछे की नींव है. बीबीए पाठ्यक्रम में वित्त, व्यवसाय, अर्थशास्त्र और मार्केटिंग की दक्षता प्राप्त करने में उपयोगी होगी.
कंप्यूटर विज्ञान कौशलकंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम छात्रों को यह सीखने में मदद करते हैं कि समस्याओं को हल करने और भविष्य को बेहतर बनाने और आधुनिक बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे किया जाए. एक कंप्यूटर विज्ञान के छात्र के रूप में, आप ऐसी तकनीक को डिजाइन और विकसित करने का कौशल हासिल करेंगे जो सभी के लिए प्रभाव डाल सकती है.
करियरकंप्यूटर वैज्ञानिक कम्प्यूटेशनल सूचना प्रसंस्करण प्रणाली का डिजाइन और निर्माण करते हैं. वे सॉफ्टवेयर, एल्गोरिदम, डेटा प्रबंधन और विश्लेषण प्रणाली विकसित करते हैं. पेसमेकर से लेकर रेस कार तक, इन प्रणालियों का उपयोग समाज के सभी पहलुओं में किया जाता है.
Tags: Jauhar University, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 22:13 IST