computerized driving car | virtual driving training | car without road driving | driving learning machine | smart driving system

Last Updated:December 18, 2025, 10:53 IST
New Car Driving System: तकनीक की दुनिया में एक अनोखी कंप्यूटराइज्ड कार चर्चा में है, जो बिना सड़क पर चले ही ड्राइविंग सिखा देती है. यह कार एडवांस ड्राइविंग सिम्युलेटर तकनीक पर काम करती है, जिसमें स्क्रीन, सेंसर और सॉफ्टवेयर की मदद से रियल ड्राइविंग जैसा अनुभव मिलता है. इससे नए ड्राइवर्स सुरक्षित माहौल में अभ्यास कर सकते हैं, बिना एक्सीडेंट या ट्रैफिक के डर के. यह तकनीक ड्राइविंग ट्रेनिंग को आसान, सुरक्षित और स्मार्ट बना रही है.
जयपुर: जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘नव उत्थान, नई पहचान -बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान’ का आयोजन चल रहा हैं. जहां खासतौर पर 25 विभागों अलग-अलग विभागों की खास स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां एआई आधारित इंटरएक्टिव पैनल, अत्याधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी लोगों के लिए लगाई गई हैं. जिसमें लोग विभागों की स्टॉल्स पर राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचार देख सकते हैं. ऐसे ही प्रदर्शनी में राजस्थान पुलिस की भी स्टॉल्स लगाई गई हैं. जहां खासतौर पर लोगों के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी और एक विशेष ओटोमेटिक कंप्यूटर आधारित कार की प्रदर्शनी लगाई गई हैं. जो लोगों के लिए खास हैं क्योंकि यह ओटोमेटिक कार बिना सड़क पर चले लोगों को हूबहू कार में बैठकर ड्राइविंग सिखाती हैं.
लोकल-18 ने इस ओटोमेटिक कंप्यूटर ड्राईविंग कार को लेकर पुलिस के जवानों से बात की तो वह बताते हैं कि यह ओटोमेटिक कार मशीन ऐसी मशीन हैं जो लोगों को बिना सड़क पर उतरे एक ही जगह पर खड़े रहते हुए भी बिल्कुल रोड़ पर चलने वाली गाड़ी की तरह ड्राइविंग की ट्रेनिंग देती हैं. जिससे चलते यह मशीन ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन सुविधा हैं, जो पहली बार सड़क पर गाड़ी चलाने उतरते हैं और उन्हें घबराहट और डर रहता हैं. जिसके चलते कभी कभार दुर्घटना भी हो जाती हैं, लेकिन इस मशीनी कार से लोग सड़क सुरक्षा और कार ड्राइविंग की बेसिक ट्रेनिंग ले सकते हैं. जिसके बाद वह किसी भी ड्राइविंग स्कूल से ड्राईविंग सिख सकते हैं.
क्यों खास हैं यह ओटोमेटिक ड्राइविंग कार प्रदर्शनी में राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदर्शित की गई यह ओटोमेटिक कार कई मायनों में खास हैं. इस ओटोमेटिक ड्राइविंग मशीन कार की सबसे खास बात यह हैं की यह दिखने में मिनी कार की तरह ही दिखाई देती हैं. जिसमें सामान्य गाड़ियों की तरह ही बैठने के लिए ड्राइविंग सीट, स्टेरिंग, गैर बॉक्स, ब्रेक, क्लज जैसे सभी साधन हैं. जिससे ऐसा लगता हैं जैसे असली कार में बैठकर ही ड्राइविंग कर रहे हैं, साथ ही सड़क पर ड्राइविंग करने के अनुभव को हुबहू दिखने के लिए कार में LED स्क्रीन लगी हैं. जिस पर अन्य गाडियां चलती रहती हैं और ड्राइविंग के लिए पूरी तरह सड़क का डिजिटल रूट बना हुआ हैं. जो पूरी तरह कम्प्यूटराइज हैं. जिसके चलते गलत ड्राइविंग करते ही कम्प्यूटर ड्राइविंग की गलती को तुरंत पकड़ लेता हैं.
जिससे ड्राइविंग सिखाने वालों को पता चलता हैं ड्राइविंग करते समय कहा गलती हो रही हैं. कार की LED स्क्रीन पर सड़क के नेविगेशन के हिसाब से लगातार सड़क सुरक्षा से संबंधित चिन्ह और दिशा निर्देश भी दिखाई देती हैं. जिससे ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति को सड़क नियमों की बेसिक जानकारी भी मिलती रहती हैं.
जल्द ही ड्राइविंग स्कूलों में दिखाई देगी यह कार लोकल-18 से बात करते हुए राजस्थान पुलिस के कर्मचारी बताते हैं फिलहाल यह मशीन राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में स्थित है. जहां पुलिस महकमे मे भर्ती होने वाले सिपाहियों को इससे ड्राइविंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन जल्द ही यह ओटोमेटिक कंप्यूटराइज्ड मशीन RTO और जयपुर के ड्राइविंग स्कूलों में भी नज़र आएगी. फिलहाल कुछ ड्राइविंग स्कूलों में यह कार उपलब्ध हैं. इसलिए राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में लोगों के लिए इस कार की प्रदर्शनी की गई हैं. जिससे लोग इससे ड्राइविंग करने का अनुभव ले रहे हैं.
खासतौर पर राजस्थान पुलिस युवाओं के लिए इस मशीन की प्रदर्शनी लगाई हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी के बच्चे बेसिक ट्रेनिंग और पूर्व रूप से ड्राइविंग सिखाने के बाद ही सड़कों पर गाड़ियां चलाएं ताकि किसी प्रकार के एक्सीडेंट की संभावना न हो. इसलिए अभी स्टॉल्स पर लगातार लोग इस कार से ड्राइविंग की बेसिक ट्रेनिंग ले रहे हैं.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 10:42 IST
homerajasthan
अब नहीं होगा एक्सीडेंट! इस हाईटेक कार से ऐसे मिलती है ड्राइविंग ट्रेनिंग



