Conference of All India Presiding Officers in jaipur | पीठासीन अधिकारी सम्मेलन शुरू, धनखड़ से लेकर बिरला तक बोले, विधायिका में न्यायपालिका का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
जयपुरPublished: Jan 11, 2023 02:52:16 pm
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन बुधवार से राजस्थान विधानसभा में शुरू हुआ।

पीठासीन अधिकारी सम्मेलन शुरू, धनखड़ से लेकर बिरला तक बोले, विधायिका में न्यायपालिका का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन बुधवार से राजस्थान विधानसभा में शुरू हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने संविधान की भावना बनाए रखने, विधायिका की स्वायत्ता, न्यायपालिका के बढ़ते अनावश्यक हस्तक्षेप और सरकार से टकराव सहित कई बिंदुओं पर अपनी बात कही। साथ ही यह भी कहा कि लोकतंत्र के तीनों अंग अपनी अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन करें और जनता की समस्याओं को दूर करने पर काम करें। सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत, स्पीकर सीपी जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया मौजूद थे।