इस्लाम कबूल करो वरना… पाकिस्तान में हिंदू क्रिकेटर का छलका दर्द, शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप

Last Updated:March 13, 2025, 17:06 IST
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाया है. पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया का कहना है कि शाहिद अफरीदी ने उनपर कई बार इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया. पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर कनेरिया ने अफ…और पढ़ें
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर धर्मांतरण का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए कनेरिया पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट खेल चुके हैं पूर्व लेग स्पिनर ने अमेरिका में जाकर पाकिस्तान क्रिकेट की खोली पोल
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बार टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. हालांकि उनका करियर जल्दी खत्म हो गया. कनेरिया का कहना है कि पाकिस्तान टीम में उनके साथ भेदभाव होता था. और उनका करियर इसी भेदभाव के चलते बर्बाद हो गया. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अफरीदी ने कई बार उन्हें इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान की बात नहीं मानी. इस हिंदू क्रिकेटर का कहना है कि पाकिस्तान में उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. उन्होंने कहा कि मेरे साथ पाकिस्तान में शुरू से भेदभाव होता रहा है जिसकी वजह से आज मैं अमेरिका में हूं.
वॉशिंगटन डीसी में आयोजित ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा’ में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उनका वर्षों पुराना दर्द छलक उठा.उन्होंने कहा कि हम लोग यहां पर अपने उन अनुभवों का साझा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं कि पाकिस्तान में हमारे साथ क्या क्या होता है. वहां हमारे साथ भेदभाव होता है. और आज हम इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि मैंने भी पाकिस्तान में बहुत भेदभाव का सामना किया है. इसी वजह से मेरा क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया.वहां मुझे वो सम्मान और इज्जत नहीं मिला जिसका मैं हकदार था.यही वजह है कि मैं आज यहां पर हूं.
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म… भारत अगली सीरीज किस टीम के खिलाफ खेलने उतरेगा, वर्ल्ड कप तक कितने वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले हैं.वह देश का प्रतिनिधत्व करने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं.कनेरिया ने कहा कि शाहिद अफरीदी ने उनपर बार बार इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. इस लेग स्पिनर ने कहा कि अफरीदी और टीम के अन्य खिलाड़ी उन्हें सामाजिक रूप से अलग रखते थे.पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया को साथ में खाना भी खाने नहीं देते थे. कनेरिया ने कहा कि टीम में इंजमाम उल हक इकलौते पाकिस्तानी थे जो उनका सपोर्ट करते थे.
धोनी के 3 रिकॉर्ड… जिनका टूटना असंभव जैसा, आईपीएल में जीत का शतक लगाने वाले इकलौते कप्तान
44 साल के दानिश कनेरिया ने कहा, ‘हम यहां जागरुकता बढ़ाने और अमेरिका को यह बताने आए हैं कि हम लोग पाकिस्तान में कितना कुछ सह रहे हैं. और इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए.’ साल 2023 में भी कनेरिया ने भारतीय मीडिया को बताया था कि अफरीदी ने उनपर इस्लाम धर्म कबूल करने का कई बार दबाव बनाया. कनेरिया पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट ले चुके हैं जबकि 18 वनडे में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 17:06 IST
homecricket
इस्लाम कबूल करो वरना… पाकिस्तान में हिंदू क्रिकेटर का छलका दर्द