विक्रांत मैसी ने वापस लिया रिटायरमेंट, शुरू की फिल्म की शूटिंग, CM पुष्कर सिंह धामी इवेंट में हुए शामिल

नई दिल्ली. विक्रांत मैसी बीते दिनों अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि वो एक्टिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं. रिटायरमेंट की खबरों के बीच विक्रांत ने एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई पेश कर उन्होंने साफ कर दिया कि वो एक्टिंग से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, बल्कि काफी समय से काम करने के बाद अब समय आ गया है कि वो ब्रेक ले लें.
रिटायरमेंट की इन खबरों के बीच अब विक्रांत मैसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के लिए आयोजित ओपनिंग इवेंट में फिल्म एक्टर्स और क्रू के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री धामी ने की तारीफफिल्म के इवेंट में शामिल होने के बारे में सीएम धामी ने कहा, ‘मैं मानसी और वरुण बागला जैसे युवा फिल्म निर्माताओं की राज्य की सुंदरता को फिल्म के माध्यम से दिखाने के लिए सराहना करता हूं.’
शनाया कपूर संग दिखेंगे विक्रांत मैसीइस बारे में प्रोड्यूसर मानसी बागला ने कहा, ‘रोमांटिक फिल्म के लिए स्टार्स के चयन को लेकर हम बहुत सजग थे. विक्रांत मैसी प्रतिभा का खजाना हैं और शनाया कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री मनमोहक है. उत्तराखंड के निवासी आरुषि निशंक प्रतिभाशाली एक्टर हैं, जो फिल्म में अपने राज्य की खूबसूरती को एक्टिंग में उतारने के लिए तैयार हैं. वे रोमांटिक फिल्म के लिए परफेक्ट हैं.’
मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी में विक्रांत के साथ शनाया कपूर और आरुषि निशंक अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने तैयार किया है. ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग मुंबई, मसूरी, देहरादून के साथ ही यूरोप में चल रही है. (आईएएनएस इनपुट के साथ)
Tags: Entertainment news., Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 15:01 IST