T20 World Cup 2022: नामीबिया ने श्रीलंका को चटाई धूल तो ‘क्रिकेट के भगवान’ ने कहा…नाम याद रखना

हाइलाइट्स
नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से किया परास्त.
जान फ्रिलिंक को ‘मैन ऑफ द’ मैच से नवाजा गया.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के पहला ही मुकाबला चर्चा का विषय बन गया है. नामीबिया ने एशिया कप विजेता टीम (Namibia vs Sri Lanka) को पहले मुकाबले में 55 रनों से मात दी है. बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रख दिया. वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी दसुन शनाका एंड कंपनी 108 रनों पर ही सिमट गई.
इस मैच में कई लोग श्रीलंका को जीत का दावेदार मान रहे थे. लेकिन मैच शुरू होने के बाद रुख बदल गया. नामीबिया की इस जीत के बाद ट्विटर पर कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी नाम है. गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर तेंदुलकर ने एक ट्विटर पर संदेश दिया है कि ‘नामीबिया ने आज क्रिकेट की दुनिया को बता दिया है अब नाम याद रखना.’ अब देखना दिलचस्प होगा कि हार के बाद श्रीलंका की टीम आगामी मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है.
जान फ्रिलिंक तराजू पर रखे मुकाबले में अपने प्रदर्शन को लेकर हैं चकित, बताया जीत का कारण
जान फ्रिलिंक रहे मैच के हीरो
नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी जान फ्रिलिंक ने गेंद और बल्ले दोनों से इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए 28 गेंदो में 44 रनों की पारी खेली. उसके बाद अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत दो महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की. इस प्रदर्शन के बाद स्टार ऑलराउंडर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.
घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका पस्त
नामीबिया के गेंदबाजों के सामने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. नामीबिया के बेन शिकोंगो और डेविड वीज ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों पथुम निसांका और कुशल मेंडिस को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कप्तान दसुन शनाका ने टीम को आगे ले जाने की कोशिश की लेकिन 29 रन बनाकर आउट हो गए. नामीबिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो सफलताएं हासिल की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dasun Shanaka, Namibia, Sri lanka, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 18:49 IST