Congress Bjp Rajastha Aam Aadmi Party Cm Ashok Gehlot | कांग्रेस-भाजपा का प्रदेश की सियासत से आउट होने का वक्त आ गया है-आप
जयपुरPublished: Jul 02, 2023 07:25:21 pm
आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान भले ही एक्टिव हो गया है, लेकिन अंतरकलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान जितनी भी कोशिशें कर ले सब नाकाम होंगी।
कांग्रेस-भाजपा का प्रदेश की सियासत से आउट होने का वक्त आ गया है-आप
जयपुर। आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान भले ही एक्टिव हो गया है, लेकिन अंतरकलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान जितनी भी कोशिशें कर ले सब नाकाम होंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कभी भी जनता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि वो सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व और निजी स्वार्थ की लड़ाई लड़ते हैं, जबकि बीजेपी की राजनीति जनता के मुद्दों से अलग जाति और धर्म पर आधारित होती है, इसलिए इन दोनों ही दलों का प्रदेश की सियासत से आउट होने का वक्त आ गया है। पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और सचिन पायलट की कई अन्य नेताओं से मुलाकातें हुईं, लेकिन इन मुलाकातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है।