Rajasthan
Congress: BJP ready for election battle, BJP: Waiting for face | कांग्रेस: चुनावी रण के लिए तैयार, भाजपा: चेहरे और सेहरे का इंतजार
जयपुरPublished: Jun 03, 2023 12:03:36 pm
राजस्थान में मिशन 2023: सत्ता की चुनौती और अगले कदम पर निगाहें
कांग्रेस: चुनावी रण के लिए तैयार, भाजपा: चेहरे और सेहरे का इंतजार
जयपुर. स त्ता में आने की चुनौती। राजस्थान में विधानसभा चुनाव तो छह माह बाद होंगे, लेकिन इसके लिए तरकश से तीर निकलने शुरू हो गए हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत एक के बाद एक फैसले लेकर चुनावी बिगुल बजा चुके हैं और ये जता चुके हैं कि वे चुनाव में जाने के लिए तैयार है, वहीं भाजपा अभी सिर्फ पीएम मोदी के भरोसे है। पार्टी राजस्थान में चेहरा घोषित करने से बच रही है। आने वाले दिनों में भाजपा के अगले कदम पर सबकी निगाहें है।