Rajasthan
Congress Candidate Ramlal Chauhan Vs Vasundhara Raje in Rajasthan Jhalrapatan Election | Rajasthan Election: कौन हैं कांग्रेस के रामलाल चौहान जो झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को देंगे चुनावी टक्कर

जयपुरPublished: Nov 06, 2023 01:41:26 pm
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सबसे हॉट सीट में से एक झालरापाटन से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने रामलाल चौहान (पिड़ावा) को उम्मीदवार बनाया है। जानिए कौन हैं Ramlal Chauhan-
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सबसे हॉट सीट में से एक झालरापाटन से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने रामलाल चौहान (पिड़ावा) को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने स्थानीय चेहरे पर दाव खेला है। रामलाल चौहान प्रदेश कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं। वे पंचायत समिति पिड़ावा के प्रधान की कुर्सी भी संभाल चुके हैं। टिकट मिलने के बाद रामलाल चौहान ने कहा कि वे राजस्थान की पूर्व सीएम राजे को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।