Congress Candidates Trying for Legislature in Rajasthan Lok Sabha Elections | Rajasthan Politics : सांसदी तो जीत नहीं पाए अब विधायकी पर है इनकी नजर
जयपुरPublished: May 07, 2023 05:41:51 pm
Rajasthan Politics : विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं उसके पीछे एक बड़ी वजह ये बताई जा रही हैं कि इन नेताओं को कांग्रेस सरकार के रिपीट होने की संभावना लग रही है
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics : पिछले लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा चुके कांग्रेस के दस से ज्यादा प्रत्याशी अब विधायकी के लिए दांव खेलने की तैयारी में हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार लोकसभा में मात खाने के बाद जो प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं उसके पीछे एक बड़ी वजह ये बताई जा रही हैं कि इन नेताओं को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के रिपीट होने की संभावना लग रही है और इसी कारण वे विधायक बनना चाह रहे हैं और यदि राजनीतिक जोड़-तोड़ बैठ जाए तो मंत्री पद भी मिलने की आस है। इसलिए वे राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में अपना दांव खेलना चाह रहे हैं। उन्होंने सीट खोज कर वहां सक्रियता बढ़ा दी है, ताकि टिकट के सर्वे में दावेदारी पक्की हो सके।