Congress district level training camps will start from today | कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों का आगाज आज से, रीति नीति और कल्चर का पाठ पढेंगे कांग्रेसी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
जयपुर
Published: February 17, 2022 10:23:42 am
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। बीते साल दिसंबर माह में बाड़ा पदमपुरा में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने के बाद अब जिलों में भी प्रशिक्षण शिविर का आगाज आज से होना जा रहा है। हालांकि जिलों में पहले प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने थे लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों को स्थगित कर दिया गया था।

अब आज से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहे हैं। पहला जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज से नागौर जिले में शुरू होने जा रहा है। 17 और 18 फरवरी को नागौर जिले के बासनी रोड पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है ,जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित जिले के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सभी जिलों में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पढ़ेगे रीति नीति कल्चर का पाठ जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भी प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तरह पार्टी के रीति नीति कल्चर और सिद्धांतों का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा ज्वलंत मुद्दों और राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान और कांग्रेस के महान नेताओं के देश की आज़ादी में योगदान के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।
शिविर में ही रहेंगे प्रशिक्षणार्थी
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग सत्रों कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही 2 दिन कार्यकर्ताओं को शिविर में ही रहकर प्रशिक्षण लेना होगा, उनके रहने खाने का प्रबंध भी प्रशिक्षण शिविर में ही रहेगा।
कांग्रेस के रीति-नीतियों को घर-घर पहुंचाने का मिलेगा संदेश
प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति नीति कल्चर और सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाने का टारगेट दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में विषय विशेषज्ञ अपने-अपने लेक्चर देंगे।
20-21 फरवरी को बीकानेर में होगा प्रशिक्ष शिविर
वही नागौर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने के बाद 20 और 21 फरवरी को बीकानेर जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसके बाद अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन होंगे।
मार्च माह तक सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का टारगेट
बताया जाता है कि मार्च माह तक प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने के टारगेट रखे गए हैं। सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने के बाद प्रशिक्षण ले चुके कार्यकर्ताओं और गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों के बीच कांग्रेस की नीतियां नीति और कल्चर का प्रचार करने का लक्ष्य दिया जाएगा।
19 फरवरी को जयपुर में होगा खुला अधिवेशन
कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों के बीच ही राजधानी जयपुर में 19 फरवरी को बिरला सभागार में प्रदेश स्तरीय खुला अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एआईसीसी और पीसीसी मेंबर सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को लेकर अपनी राय रखने के साथ-साथ 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार कैसे रिपीट हो इस पर अपने सुझाव देंगे।
अगली खबर