Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में सोना ₹1.27 लाख पर पहुंचा, चांदी ने भी लगाई छलांग, शादी सीजन में ग्राहकों की बढ़ी टेंशन

उदयपुर. शादी-विवाह का सीजन पूरे जोर पर है और इसी बीच सोने-चांदी के दामों में सोमवार को एक बार फिर बदलाव देखने को मिला. इस बार दोनों धातुओं में उछाल दर्ज किया गया है. बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में ₹500 की बढ़ोतरी हुई, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों की चिंता फिर बढ़ गई है. सोमवार को शहर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना ₹1,27,200 प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया.
वहीं 23 कैरेट जेवराती सोना ₹1,22,130 और 22 कैरेट सोना ₹1,17,065 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. चांदी की कीमत भी बढ़कर ₹1,59,400 प्रति किलो पहुंच गई, जबकि 18 कैरेट चांदी के भाव ₹1,58,500 रहे. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही अनिश्चितता का असर अब लगातार स्थानीय बाजार पर पड़ रहा है.
कीमत बढ़ने से ग्राहक भी हो गए हैं सतर्क
उन्होंने कहा कि डॉलर में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल के भाव और ग्लोबल इकॉनमी की कमजोर स्थिति के चलते सोना-चांदी के रेट तेजी से बदल रहे हैं. मेहता के अनुसार, रोजाना बदलते रेट से छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. कीमतों के बढ़ने से ग्राहक भी खरीदारी को लेकर सतर्क हो गए हैं. कई लोग पहले से तय बजट में अब बदलाव करने को मजबूर हैं. शादी के सीजन में जहां खरीदारी सबसे ज्यादा होती है, वहीं अचानक बढ़े भाव ने बाजार की रफ्तार पर असर डाला है.
हल्के वजन के कंगन, हार, चूड़ियां और रिंग्स की मांग बढ़ी
हालांकि, ज्वेलर्स अपनी तरफ से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई डिजाइनें और कम वजन वाली ज्वेलरी पेश कर रहे हैं. इस सीजन में हल्के वजन के कंगन, हार, चूड़ियां और रिंग्स की मांग लगातार बढ़ रही है. ग्राहक बजट संतुलित रखते हुए स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन पसंद कर रहे हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां स्थिर न होने तक सोना-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. ऐसे में ग्राहक और व्यापारी दोनों ही आने वाले दिनों में रेट पर नजर बनाए हुए हैं.



