congress leader acharya pramod slams udhayanidhi stalin with rishi sunak shaikh hasina picture says look this is sanatan | उदयनिधि को कांग्रेस नेता का करारा जवाब, इन दोनों की तस्वीर साझा कर बोले- ये है सनातन

नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 06:22:35 pm
Congress on Udhayanidhi Sanatan Statement: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि को कांग्रेस ने करार जवाब दिया है। एक तस्वीर का हवाला देते हुए उन्हें सनातन धर्म का मतलब समझाया।
Congress on Udhayanidhi Sanatan Statement: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया की करते हुए कहा था कि इन बिमारियों के जैसे इस सनातन का भी उन्मूलन होना चाहिए। इस बयान के बाद सत्ताधारी बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर है। उदयनिधि के बयान का समर्थन कर्नाटक सरकार में मिनिस्टर प्रियांक खड़गे ने भी किया था। उदयनिधि के विवादित बयान का समर्थन देते हुए जूनियर खरगे ने कहा था- “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता वह धर्म नहीं है।” अब उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने करारा जवाब दिया है।