बस कुछ दिन बाकी..खुद के बिजनेस के लिए मिल रहा लोन, जान लें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड संचालित राष्ट्रीय योजनाओं ने ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वच्छकार, और दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए लोन दिए जा रहे हैं. ऑनलाइन लोन का आवेदन 30 सितंबर 2024 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं.
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदक एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों को करें अपलोड:
जन आधार कार्ड
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बीपीएल कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
स्वयं के द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र (जिसमें यह बताया गया हो कि पूर्व में अनुजा निगम से ऋण नहीं लिया है)
ये भी पढ़ें: एक या दो नहीं..इस बार गणेश चतुर्थी पर चार-चार शुभ मुहूर्त, नोट कर लें टाइम, बप्पा की बरसेगी कृपा
जरूरी शर्तें
आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए.
आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदक का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
स्वरोजगार को बढ़ावा देने की योजना
सरकार का उद्देश्य है कि बेरोजगार व्यक्ति अपना स्वरोजगार शुरू करें और आत्मनिर्भर बनें. इसके लिए उन्हें आसान शर्तों पर ऋण देकर उनकी सहायता की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें और अपना व्यवसाय शुरू कर सकें.
इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें और अपना जीवन स्तर सुधार सकें. अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो जल्दी से आवेदन करके इस अवसर का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: केवल चार महीने मिलती हैं ये पत्तियां, फटाक से वजन कर देती कंट्रोल, गले की खराश तो चुटकी बजाते गायब!
Tags: Car loan, Jobs, Loan offers, Local18
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 12:04 IST