कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का रोहित शर्मा पर बयान, राजनीति का प्रयास.

Last Updated:March 03, 2025, 21:36 IST
Rohit Sharma Fitness controversy: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बारे में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से ठीक पहले ऐसे बेवकूफाना बयान कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को शोभा नहीं देते. अपनी राजनीति …और पढ़ें
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का रोहित शर्मा पर शर्मनाक बयान
हाइलाइट्स
रोहित को मोटा कहने पर ‘हिटविकेट’ कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मदअपनी राजनीति चमकाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता का बेहूदा बयानरोहित की फिटनेस पर सवाल उठाने से पहले थोड़ा शर्म तो कर लो
‘जिसका काम उसी को साजे दूजा करे तो मूर्खता बाजे’… कोई राजमिस्त्री डॉक्टर को सर्जरी करना सिखाए या कोई इलेक्ट्रिशियन हिसाब-किताब पर चार्टर अकाउंटेंट को पाठ पढ़ाए तो बंटाधार तय है. कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद को ही देख लीजिए, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कह दिया. शमा की माने तो भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा अनफिट हैं और उन्हें वजन कम करना चाहिए. लगता है कि शमा मोहम्मद ये भूल गई कि वह नेता हैं न कि कोई फिटनेस एक्सपर्ट.
राजनीति चमकाने के लिए क्रिकेट से दूर रहोकोई पूर्व क्रिकेटर रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाता तो फिर भी समझ आता, लेकिन जो खुद अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहा हो, उसका भारत के महान बल्लेबाज को ज्ञान देना पचता नहीं. एक नजर में ये बचकाना कमेंट लग सकता है, लेकिन जब इसके दूसरे पहलू को देखा जाए तो लगता है कि शमा मोहम्मद ने जानबूझकर ये घटिया बयान दिया. शायद इसके बहाने वह अपनी पॉलिटिक्स चमकाना चाहती हो. मीडिया में छा जाना चाहती हो!
#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, “It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025