Entertainment
न माधुरी, न दीपिका, ये हैं 2000 करोड़ी फिल्म देने वाली इंडिया की पहली एक्ट्रेस, ऑनस्क्रीन बेटे से की थी शादी

03

‘मदर इंडिया’ में नरगिस दत्त के अलावा सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राजकुमार अहम रोल में हैं. फिल्म में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार ने नरगिस दत्त के बेटे के रोल निभाए हैं, जबकि राजकुमार उनके पति के किरदार में थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘मदर इंडिया’ 1957 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी, जिसे महबूब खान ने डायरेक्ट किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस से 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर अब फिल्म के लाइफटाइम बिजनेस को Inflation के मुताबिक मापे, तो इसका कलेक्शन करीब 2000 करोड़ रुपये होता है. (फोटो साभार: IMDb)