National

Congress leaders like dk shivkumar sachin pilot pratibha singh navjot singh sidhu not became cm | इनकी अधूरी कहानी: डीके शिवकुमार जैसे कांग्रेस के वो दिग्गज जो मुख्मंत्री बनते-बनते रह गए

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2023 03:47:13 pm

Congress Politics : कांग्रेस के अनुभवी नेता सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सीएम पद के लिए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन वह आलाकमान को अपने पक्ष में नहीं ला पाए। जिस कारण उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी। बता दें कि, कांग्रेस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2018 के बाद कई ऐसे मौके आए हैं, जब किसी नेता की प्रबल दावेदारी होने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया हो। ऐसे में आइये जानते हैं कांग्रेस के उन नेताओं के नाम, जो CM बनते-बनते रह गए

ps.jpg

Congress Politics : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की जीत की अटकलें लगाई जा रही थी और इस बात की भी खूब चर्चा थी कि डीके शिवकुमार है मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन जब परिणाम आया, उसके बाद सियासी घटनाक्रम ने जबरदस्त मोड़ लिया, लगभग 30 घंटों तक बैठकों का दौर जारी रहा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेताओं ने कई बार सीएम कौन होगा इसके लिए मंथन किया। लेकिन बाद में जब नतीजा निकला तो फैसला यह हुआ कि सिद्दारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, और डिप्टी सीएम के पद पर डीके शिवकुमार बैठेंगे। यह कहानी नई नहीं है। साल 2018 के बाद देखा जाए तो यह लगातार देखने को मिल रहा है, बस राज्यों में किरदार बदलते गए, लेकिन स्क्रिप्ट हुबहू एक जैसा चलता गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj