कांग्रेस विधायक ने रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा अपमान का आरोप लगाया.

Last Updated:March 04, 2025, 08:39 IST
रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद बुरा फंस गई हैं. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस की तरफ से एक और विवादित टिप्पणी का मामला सामने आ गया है. इस बार कांग्रेस विधायक के निशान…और पढ़ें
बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर कांग्रेस विधायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की.
हाइलाइट्स
कांग्रेस विधायक ने रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप लगाया.रश्मिका ने खुद को हैदराबाद से बताया, जिससे कन्नड़ इंडस्ट्री में बवाल मचा.विधायक ने रश्मिका को सबक सिखाने की धमकी दी, सोशल मीडिया पर बवाल.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से राजनीतिक गलियारों में भयंकर बवाल मचा हुआ है. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस के एक और विधायक एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर टिप्पणी कर बुरा फंस गए. उन्होंने एक्ट्रेस को सबक सिखाने की मांग की जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. कांग्रेस विधायक रविकुमार गणिगा ने रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें धमकी दी.
रश्मिका मंदाना ने अपनी हालिया फिल्म छावा के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वो हैदराबाद से हैं जिसके बाद से कन्नड़ इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस विधायक रविकुमार गणिगा ने एक्ट्रेस पर जमकर बरसते हुए उन्हें खुलेआम सबक सिखाने की धमकी दी. वो कहते हैं कि रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म ‘किरीक पार्टी’ से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले साल उन्होंने कर्नाटक के बैंगलुरू में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने से साफ इनकार कर दिया था.
वो आगे कहते हैं, ‘रश्मिका कहती हैं कि उनका घर हैदराबाद में है. वो कहती हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि कर्नाटक कहां है. उनके पास फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का समय नहीं था. एक विधायक ने एक्ट्रेस से मुलाकात करते उन्हें फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट किया था. हमनें उन्हें 10-12 बार बुलाया था, लेकिन उन्होंने हर बार हमारे इन्विटेशन को ठुकरा दिया, जबकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही कन्नड़ फिल्म से की थी. क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए’.
बस का टिकट बचाने के लिए पैदल देने जाती थीं ऑडिशन, 2 रुपए में खाया खाना, आज 235 करोड़ की मालकिन हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की तरफ से दी गई सफाईजनसत्ता की रिपोर्टे के मुताबिक इस मामले में एक्ट्रेस की ओर से उनके करीबी सूत्र ने सफाई दी है. एक्ट्रेस के सूत्र ने कहा कि कांग्रेस के विधायक द्वारा रश्मिका पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं और उनके बारे में जो भी खबरें चल रही हैं वो सब झूठ हैं.
क्या था मामला?बता दें, रश्मिका मंदाना ने जब खुदको हैदराबाद से बताया था तो प्रो-कन्नड़ ग्रुप ने इसपर जमकर एक्ट्रेस की आलोचना की थी. उन्होंने एक्ट्रेस पर कन्नड़ भाषा के अपमान का आरोप भी लगाया था. उस ग्रुप ने कहा था कि रश्मिका ने कन्नड़ इंडस्ट्री से शुरुआत की तो उन्हें इसका अपमान नहीं करना चाहिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 08:39 IST
homeentertainment
‘10-12 बार और…सबक सिखाना पड़ेगा’, इस टॉप एक्ट्रेस पर बरसी कांग्रेस