IPL 2025 Points Table: 8 मैच के बाद भी मुंबई-गुजरात की झोली खाली, आरसीबी ने चेन्नई को 5 पायदान नीचे पटका | ipl 2025 points table chennai super kings slipped to 7th spot after royal challengers bengaluru wins second match

Last Updated:March 29, 2025, 07:34 IST
IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया है. विराट कोहली की आरसीबी ने सीएसके को हराकर एमएस धोनी की टीम को पॉइंट टेबल में 7वें नंबर खिसका दिया है.
IPL 2025 Points Table: विराट कोहली को जीत की बधाई देते एमएस धोनी. (PTI)
हाइलाइट्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 50 रन से हराया.यह आईपीएल 2025 में आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है.सीएसके इस हार के बाद पॉइंट टेबल में 7वें नंबर खिसक गई है.
IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स को तगड़ा झटका दिया है. आरसीबी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 50 रन से करारी शिकस्त दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस जीत से जहां पॉइंट टेबल में 4 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई, वहीं सीएसके 5 स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गई. विराट की टीम ने सीएसके को उसके घर चेन्नई में 16 साल बाद हराया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में 7 विकेट पर 196 रन बनाया. चेन्नई सुपरकिंग्स इसके जवाब में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. सीएसके के थाला एमएस धोनी ने 16 गेंद में 30 रन की नाबाद पार खेली, लेकिन वे हार का अंतर कम करने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस मैच से पहले ही आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर थी. लेकिन तब उसके सीएसके समेत 6 टीमों के बराबर 2 अंक ही थी. आरसीबी-सीएसके मुकाबले से पहले टीमों की रैंकिंग नेटरनरेट के आधार पर थी. अब आरसीबी ने दूसरे से सातवें नंबर तक काबिज टीमों से 2 अंक की लीड ले ली है.
चेन्नई सुपरकिंग्स इस मैच से पहले 2 अंक और +0.493 नेटरनरेट के साथ दूसरे नंबर पर थी. आरसीबी ने उसे हराकर सातवें नंबर पर भेज दिया है. सीएसके के अब भी 2 अंक हैं, लेकिन नेटरनरेट घटकर -1.013 हो गया है. सीएसके की हार का फायदा कम से कम 5 टीमों को हुआ है. इससे लखनऊ सुपरजायंट्स तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है. पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है.
आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक-एक और बाकी 6 टीमें 2-2 मैच खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों मैच हारकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का भी अब तक पॉइंट टेबल में खाता नहीं खुला है. ये दोनों टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी. इससे यह तय है कि आज मुंबई या गुजरात में से किसी एक टीम का खाता खुल जाएगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 07:34 IST
homecricket
Points Table: 8 मैच के बाद भी मुंबई-गुजरात की झोली खाली, चेन्नई को बड़ा झटका