Rajasthan

Rajasthan : विधानसभा में कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बिगड़े बोल, बोले- ‘मेरा जूता बात करेगा’ – congress mla ganesh ghogra uses foul language after govind singh dotasara in rajasthan assembly shockingly says mera juta baat karega

Last Updated:February 28, 2025, 19:06 IST

Ganesh ghogra News : राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर से बदजुबानी देखने को मिली. डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने टोके जाने आपा खो गया. उन्होंने सदन में कहा, ‘माननीय बात मत क…और पढ़ेंRajasthan : सदन में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, बोले- 'मेरा जूता बात करेगा'

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक घोघरा बोले – ‘मेरा जूता बात करेगा, सभापति पक्षपात न करें…’

हाइलाइट्स

विधायक गणेश घोघरा ने विधानसभा में आपा खोया.घोघरा ने कहा, “मेरा जूता बात करेगा”.किसी विधायक या सभापति ने आपत्ति नहीं की.

जयपुर. विधानसभा में गतिरोध टूटने के एक दिन बाद ही शुक्रवार को बदजुबानी देखने को मिली. डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान आपा खो दिया. टोकने पर कहा- ‘बीच में डिस्टर्ब मत कर. नहीं तो मेरा जूता बात करेगा.’ घोघरा की बदजुबानी पर किसी विधायक या सभापति ने आपत्ति नहीं की. घोघरा ने कहा- ‘मुझे आपका संरक्षण चाहिए. सभापति जी ये मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं. आप पक्षपात नहीं करें.’

कांग्रेस विधायक घोघरा सदन में बोल रहे थे, ‘जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. हमारी जनसंख्या तो 75% है और हम खाली 45 ही लग रहे हैं. जिसकी जनसंख्या 25 या 23% है, उन पर 50-50% निकल रहे हैं.’ इसी बीच एक विधायक ने उन्हें टोका. इस पर घोघरा का गुस्सा बढ़ गया. उन्होंने कहा, ‘ओए, माननीय बात मत करें. नहीं तो मेरा जूता बात करेगा. एक तो बीच में आप डिस्टर्ब न करें. सभापति महोदय आपका संरक्षण चाहिए मुझे. पक्षपात न करें.’

आदिवासियों का अलग धर्म कोड लागू हो : घोघरा कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने आदिवासियों के लिए अलग से धर्म कोड लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा ‘जब बौद्ध, जैन धर्म का अलग से कोड है तो आदिवासियों के लिए क्यों नहीं है? आदिवासी लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं.’

घोघरा की मांग पर बीजेपी विधायक समा राम गरासिया ने कहा कि आदिवासी हिंदूं है. उनका कोई धर्म कोड नहीं. आदिवासी खुद को गर्व से हिंदू कहता है. जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते वे एसटी आरक्षण और टीएसपी इलाके का लाभ छोड़ दें. उन्हें दो धर्म का लाभ नहीं मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में पिछले एक हफ्ते से गतिरोध जारी था. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन से माफी मांगी थी. इसके बाद गतिरोध टूटा था. स्पीकर वासुदेव देवनानी, सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच बातचीत हुई थी. तीनों ने सदन की गरिमा को बनाए रखने पर सहमति जताई थी. बाद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया था.


Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

February 28, 2025, 18:55 IST

homerajasthan

Rajasthan : सदन में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, बोले- ‘मेरा जूता बात करेगा’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj