Rajasthan
Congress Raily : पहले अशोक गहलोत बताएं, महंगाई कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए | Congress Mehngayi Raily Rahul Gandhi Rajendra Rathor Questioning

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ रैली पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में पृष्ठ संख्या 38 के बिन्दु संख्या 49 में ”महंगाई नियंत्रण हेतु आवश्यक एवं प्रभावी कदम” उठाए जाएंगे का उल्लेख किया था। लेकिन यह घोषणा करने वाली कांग्रेस के शासन में राज्य में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट, महंगी बिजली व सर्वाधिक मंडी टैक्स वसूलकर जनता पर महंगाई का बोझ लादा जा रहा है।
जयपुर
Updated: December 11, 2021 08:49:24 pm

Congress Raily : पहले अशोक गहलोत बताएं, महंगाई कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए
अगली खबर