Rajasthan
congress rajasthan and Chhattisgarh candidates list released | राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सूची जारी, 5 निर्दलीय सहित 35 विधायक-मंत्रियों को टिकट, छत्तीसगढ़ में 4 विधायकों का टिकट कटा
जयपुरPublished: Oct 22, 2023 10:13:48 pm
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को राजस्थान में 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची और छत्तीसगढ़ में 7 प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में मौजूदा 4 विधायकों के टिकट काटे गए है।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को राजस्थान में 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची और छत्तीसगढ़ में 7 प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में मौजूदा 4 विधायकों के टिकट काटे गए है। राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी सूची में 15 मंत्री, एक उप मुख्य सचेतक और 14 कांग्रेस विधायकों को फिर उम्मीदवार बनाया गया है। 2 टिकट विधायक परिवारों में ही बदले गए हैं। वहीं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित 2 नए चेहरों को शामिल किया गया है।