Rajasthan
Congress rebellions gave tension many seats in jaipur | जयपुर कई सीटों पर कांग्रेस के बागी माने, कई जगह अभी भी चुनाव मैदान में

जयपुरPublished: Nov 10, 2023 10:15:37 pm
हवामहल, सांगानेर, आमेर में कांग्रेस के बागियों ने लिया पर्चा वापस तो शाहपुरा, विराटनगर और झोटवाड़ा में कांग्रेस के बाकी चुनाव मैदान में डटे ,अब बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी
जयपुर। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बगावती तेवरों के साथ चुनाव मैदान में कूदे बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस की ओर से की गई कवायद कुछ हद तक सफल रही तो कुछ सीटों पर बागियों को मनाने में सफलता नहीं मिल पाई। खूब कोशिशें के बाद भी कई बागी चुनाव मैदान से हटने को तैयार नहीं हुए हैं। हालांकि बागियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का कड़ा रुख देखने को मिल सकता है।