कांग्रेस ने जारी की राजस्थान जिला अध्यक्षों की लिस्ट, लेकिन इन 5 जगहों पर अब भी सस्पेंस! यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated:November 22, 2025, 20:25 IST
Rajasthan Congress District President List : कांग्रेस ने राजस्थान में 45 जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की है, लेकिन पांच जिलों के नाम तकनीकी और राजनीतिक कारणों से रोक दिए गए हैं. सूची में जयपुर जिला अध्यक्ष का नाम न होना राजनीतिक हलचल का बड़ा कारण बन गया है. पार्टी नेतृत्व ने समीकरण, संगठनात्मक रिपोर्ट और चुनावी रणनीति को ध्यान में रखकर नामों का चयन किया है. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि बची हुई पांच जिलों में कांग्रेस किसे जिम्मेदारी सौंपती है.
जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है, लेकिन इस सूची के साथ राजनीतिक गलियारों में नई हलचल भी शुरू हो गई है. पार्टी ने कुल 45 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं, जबकि तीन जिलों के नाम तकनीकी कारणों से रोक दिए गए हैं. इसके अलावा दो जिलों की सूची पहले ही उपचुनाव की वजह से लंबित थी, ऐसे में अब कुल पांच जिलों के नए अध्यक्षों का ऐलान अभी बाकी है. खास बात यह है कि राजधानी जयपुर के जिला अध्यक्ष का नाम भी इस बार घोषित सूची से बाहर रखा गया है, जिसने राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस उच्च नेतृत्व जिलेवार समीकरणों और उम्मीदवारों के संगठनात्मक रिकॉर्ड को देखते हुए नई टीम खड़ी कर रहा है. पहले कहा जा रहा था कि 48 जिलों की पूरी सूची एक साथ जारी होगी, लेकिन तकनीकी कारणों और आंतरिक मंथन के चलते तीन जिलों को अंतिम क्षणों में रोक दिया गया. इनमें वरिष्ठ नेताओं से जुड़े कुछ नामों पर पुनर्विचार किया जा रहा है. वहीं, उपचुनाव वाले दो जिलों में नई घोषणा इसलिए टाली गई क्योंकि पार्टी वहां वर्तमान राजनीतिक माहौल और टिकट की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना चाहती है.
45 जिला अध्यक्षों की घोषणा, पांच नाम अभी भी लंबित
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की ओर से जारी 45 नामों में संगठन में सक्रिय, जमीनी स्तर पर काम करने वाले और पिछली बार के राज्य व जिला स्तर के सक्रिय नेताओं को प्राथमिकता दी गई है. इससे स्पष्ट है कि पार्टी आगामी 2028 विधानसभा चुनावों की तैयारियों में तेजी ला रही है और जिलों में संगठनात्मक मजबूती को प्राथमिकता दे रही है. यह भी बताया जा रहा है कि जिन तीन जिलों के नाम हाल में रोके गए हैं, उनमें पैनल के अंदर अंतिम चयन पर मतभेद थे. अब इन पैनलों पर दुबारा विचार करके जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी.
जयपुर जिला अध्यक्ष का नाम रोकना चर्चा का विषय
राजधानी जयपुर को लेकर पार्टी ने विशेष सतर्कता बरती है. जयपुर जिला अध्यक्ष का नाम रोकने के पीछे संगठनात्मक संतुलन, जातीय समीकरण और आगामी चुनावी रणनीति को कारण माना जा रहा है. पार्टी चाहती है कि जयपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले में ऐसा चेहरा सामने आए जो संगठन को मजबूत करे और विरोधी गुटबाज़ी पर नियंत्रण रख सके. इसके लिए मंथन जारी है और जल्द ही नाम घोषित किया जा सकता है. कुल मिलाकर, कांग्रेस की यह अधूरी सूची संगठन में नए सिरे से बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर बचे हुए पांच जिलों में पार्टी किसे जिम्मेदारी सौंपती है.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 20:25 IST
homerajasthan
कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्ट, लेकिन इन 5 जगहों पर अब भी सस्पेंस



